सासाराम, सितम्बर 6 -- दिनारा। नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोग व्रत की तैयारी में लग गए थे। बड़े-बुजुर्गों समेत महिला, पुरुष व बच्चों ने भी व्रत रखा। कच्चे सूत से निर्मित चौदह गांठ के अनंत सूत्र की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। साथ ही कथा का भी आयोजन किया गया। कथा के बाद हल्दी लेपित अनन्त सूत्र को व्रती पुरुषों ने दाहिने व महिलाओं ने बायीं भुजा पर धारण कर सूख समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद प्रियजनों के साथ घर पर बने मिष्ठान भोजन को ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...