नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साकेत जिला अदालत में श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में मकान मालिक की ओर से अपने फ्लैट को पुलिस की हिरासत से मुक्त कराने की मांग की गई है। यह वही मकान है, जिसमें साल 2022 के मई में आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित हत्या कर दी थी। मकान मालिका की याचिका पर अदालत में आज सुनवाई होनी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ की अदालत में मकान मालिक ने यह दलील दी कि महरौली के छतरपुर पहाड़ी में उसका पहली मंजिल का फ्लैट है, जिसे पुलिस के कब्जे से उसे वापस सौंप दिया जाना चाहिए। चूंकि, मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और मुकदमा अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि फ्लैट के सभी सबूत और तस्वीरें पहले से ही केस रिकार्ड का हिस्सा हैं। --- पुलिस ने याचिका का किया विरोध...