कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। समाजसेवी और शिक्षक अजय साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों, समाजसेवियों एवं गांव के बच्चों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धा भाव से नमन किया। इसके पश्चात केक काटकर उत्साह के साथ जन्म जयंती मनाई। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण साहू, शिक्षिका माया सिंह, रिया सेठी, संध्या देवी पटेल व बीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...