देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की भक्ति से मंदिर सराबोर हैं। शहर हो या गांव हर तरफ नवरात्र की धूम चल रही है। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिरों पर भक्ति-भाव से मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की। इस दौरान जय माता दी के जयकारे से मंदिर गुजांयमान रहे। शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई अपनी भक्ति से देवी मां को प्रसन्न करने में लगा है। घर हो मंदिर हर जगह आदि शक्ति की पूजा-आराधना की जा रही है। शुक्रवार को पौ फटते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों पर उमड़ पड़ी। भक्तों ने चंदन, रोली, नारियल, चुनरी, सुपारी और अक्षत आदि से देवी स्कंद माता का पूजन किया। मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही। धूप-अगरबत्ती की सुगंध माहौल को अध्यात्मिक बना रही है। य...