हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार। श्रद्धा भक्ति आश्रम को लेकर संत समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल के अध्यक्ष बाबा हठयोगी महाराज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आश्रम को पुलिस अभिरक्षा से तत्काल मुक्त कर मंडल को सौंपने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर आश्रम को खाली नहीं कराया गया तो संत समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जून 2024 में श्रद्धा भक्ति आश्रम के महंत गोविंद दास महाराज की हत्या कुछ लोगों द्वारा आश्रम पर कब्जा करने के उद्देश्य से कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही आश्रम को पुलिस और पीएसी की अभिरक्षा में रखा गया है। अब तक इस संबंध में कोई स्थायी निर्णय नहीं हो पाया है, जिससे धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...