छपरा, दिसम्बर 19 -- फ़ोटो 11 छपरा विधि मंडल में वरीय अधिवक्ता रामनरेश सिंह की जयंती में शुक्रवार को शामिल अधिवक्ता छपरा, नगर प्रतिनिधि।।छपरा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय रामनरेश सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को छपरा विधि मंडल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रामनरेश बाबू आजीवन गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने अपने वकालती जीवन में विधि के उच्च आदर्शों का पालन करते हुए निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य किया। वे न केवल एक प्रख्यात अधिवक्ता थे, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। बिहार पीपल पार्...