सहारनपुर, नवम्बर 5 -- प्रथम पातशाह साहिब श्री गुरुनानक देव महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थों ने गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान भाई गुरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, भाई चरण सिंह नायब, दशमेश कीर्तनी जत्थे के चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, जितेश बतरा एवं चन्नी बेदी ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार और सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस दौरान अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। बड़ी संख्या में संगत ने लंगर ग्रहण किया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से अखंड पाठ साहिब की सेवा लेने वाले अरवि...