बाराबंकी, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में गुरुवार को सरदार गांधी फार्म दादनपुर में सिख गुरु तेग बहादुर की 350वां बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विधायक साकेन्द्र वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के चित्र पर माल्यर्पण कर शुभारंभ किया। विधायक साकेन्द्र ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान से सभी प्रेरणा ले। गुरु जी व उनके परिवार पर औरंगजेब ने पराकाष्ठा पार कर जुल्म लिए। लेकिन देश व धर्म के लिए उन्होंने शीश बलिदान कर दिया पर मुगलों के आगे झुके नही। आज के हालात में जरूरत है कि हम एक होकर उनके चरणों का प्रसाद ग्रहण करें। कार्यक्रम में नन्हे सिख दिलराज, हरमनप्रीत, स्पर्शदीप व गुरनार ने गुरु तेग बहादुर के सम्मान में कवीसरी प्रस्तुत की। सरदार रंजीत सिंह ने अतिथियों को सरोप...