जौनपुर, नवम्बर 1 -- जौनपुर, संवाददाता।जिले भर में शनिवार को हरि प्रबोधिनी एकादशी का पर्व श्रद्धा पूर्वक परम्परा गत रूप से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने एकादशी पर व्रत रखा। परम्परानुसार दीपावली की तरह शाम होते ही अनेक घर की मुडेरों पर दीपक सजाए गए। मोमबत्ती जलाकर लोगों ने प्रकाश पर्व मनाया। गन्ना चूसकर नेवान की परम्परा का निर्वहन किया गया। हरि प्रबोधिनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पर्व को देखते सुबह श्रद्धालुओं ने आदिगंगा गोमती में डुबकी लगाई। स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया। अधिकांश लोगों ने उपवास रखकर फलाहार किया। इस उपलक्ष्य में लोगों ने गन्ना तथा नए गुड़ का सेवन किया। बच्चों और युवकों ने गन्ना चूसने का भरपूर आनंद उठाया। मान्यता के अनुसार चार माह पूर्व आषाढ़ मास की हरि शयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चातुर्मास श...