देहरादून, जुलाई 16 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में सावन महीने की संग्राद व भाई तारू सिंह का शहीदी दिवस कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रात: नितनेम के पश्चात हजूरी रागी नरेंद्र सिंह ने आसा दी वार का शबद आगै सुख मेरे मीता पाछै आनद परभ कीता..,का गायन किया। सेवक परिवार द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये। हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने महीने की कथा करते हुए कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी समझाते हैं कि जो जीव सावन की हरियाली को देख कर अपने मन को गुरु जी के चरणों में समर्पित करते हैं। उनका मन-तन प्रभु के सच्चे नाम में लीन हो जाता है। भाई तारू सिंह ने हमें सिखाया है कि केसों की संभाल किस तरीके से करनी चाहिए। क्योंकि गुरु जी केसों को अपनी मोहर बताते हैं। नरेंद्र सिंह जी हजूरी रागी जत्थ...