देवघर, अप्रैल 11 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने भगवान महावीर के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भगवान महावीर की हिंदी और अंग्रेजी में जीवनी , प्रेरक प्रसंग ,भजन और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत महापुरुषों की भूमि रही है । महापुरुषों ने समाज कल्याण और विकास के लिए जो मंत्र दिए वह हमारी थाती है। उनकी साधना और उपदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे । कई प्रे...