अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पंजाबी क्वार्टर गुरुद्वारा में गुरुवार को महाराजा रणजीत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। महाराजा के बारे में लोगों को बताया गया। जत्थेदार सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंघ अपनी बहादुरी, न्यायप्रियता, समानता व धर्म-निरपेक्षता के लिए विशेष रूप से जाने जाते है। राजा ने अपनी धाक तिब्बत से सिंध तक खैबर से सतलुज तक कायम की और शासन किया। महाराजा की शख्सियत, चतुरता, मान-सम्मान व प्रशासन कला ने आने वाली पीढ़ियों को भी मात दे दी। महाराजा का दिल प्रजा के लिए दया भावना से भरा हआ था। उनके राज्य में कभी भी बगावत नहीं हई। कभी अकाल नहीं पड़ा। एक भी धार्मिक दंगा नहीं हुआ। किसी को कभी मौत की सजा नहीं हुई। राज्य की तरफ से मस्जिदों व मुसलमानों की शैक्षणिक स...