शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में बुधवार को श्री रामचन्द्र मिशन के संस्थापक महात्मा रामचंद्र जी महाराज का 125वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एंव उल्लास के साथ मनाया गया। मिशन के अनुयायियों ने ध्यान साधना कर आध्यात्मिक उन्नति की कामना की तथा महात्मा रामचन्द्र जी महाराज की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरूसता को प्रणाम किया। मुख्य आयोजन मिशन के विश्व मुख्यालय कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में आयोजित किया गया। आश्रम में सुबह ध्यान के बाद सभी अभ्यासियों ने शाहजहांपुर के अजीजगंज स्थित सहज मार्ग जंक्शन पर बाबूजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।मिश्रीपुर स्थित श्री राम चन्द्र मिशन का माहौल श्रद्धा एंव भक्ति पूर्ण था मुख्य उत्सव के दिन आश्रम आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र बन गया। जोन प्रभारी दीपक त्यागी ने कहा कि गृहस्थ जीवन ...