मेरठ, दिसम्बर 28 -- शनिवार को शहर में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ धूमधाम से मनाया। गुरुद्वारों में शबद कीर्तन, गुरुवाणी का पाठ और अरदास का आयोजन किया। वहीं शहीद साहिबजादों की कुर्बानी को याद कर उनके बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। शहर के प्रमुख गुरुद्वारों से प्रभात फेरियों की शुरुआत हुई। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में सुबह से संगत का तांता लगा रहा। सिख समाज ने चार साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, फतह सिंह, माता गूजरी देवी के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी गुरुद्वार से प्रारंभ होकर सोतीगंज, पत्ता मोहल्ला सदर, रोडवेज...