गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर निज संवाददाता। प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का पर्व पूरे शहर में श्रद्धा व शांति के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। दुनिया को शांति व एकता का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस 'गुड फ्राइडे पर सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई। सभा में भक्ति भाव से सहभागिता करते हुए मसीही समुदाय के लोगों ने क्रूस से दी गई सातों वाणियों पर चिंतन-मनन कर प्रभु के बलिदान को याद किया। सफेद वस्त्र पहन कर हाथों में गुल्लक और बाइबिल लिए गिरजाघर में आए लोगों ने रोजे के दौरान बचाए भोजन का अंश और रकम चर्च में सेवा कार्यों के लिए दान किया। इस दौरान गिरजाघरों में भीड़ होने की वजह से बाहर बड़े-बड़े डिस्प्ले पर सीधा प्रसारण भी होता रहा। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्थ...