जौनपुर, सितम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जिले के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी औद्योगिक संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। कल-कारखानों में औजारों एवं मशीनों की पूजा, हवन-पूजन करने के पश्चात भंडारे का भी आयोजन हुआ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार सिंह ने धूप-दीप से भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. देवराज, प्रो. मिथिलेश स...