नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी फिर एक बार सुर्खियों में हैं। काफी वक्त से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी अफवाह है कि यह कपल रिलेशनशिप में है, लेकिन दोनों ने ही इस बारे में लगातार चुप्पी साथ रखी है। इसी बीच फिर एक बार दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फ्लाइट की इकॉनमी क्लास में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की साथ में बैठकर बातें करते हुए तस्वीरें पापाराजी ने पोस्ट की हैं। राहुल और श्रद्धा दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है और एक दूसरे के काफी करीब बैठे हुए हैं।फ्लाइट से दोनों की तस्वीरें हुई वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने फोन में राहुल को कुछ दिखा रही हैं। जिस दौरान ये तस्वीरें ली गई हैं तब राहुल का ध्यान भी श्रद्धा कपूर की स्क्रीन पर है। मालूम हो कि श्रद्धा कपूर और राह...