नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 'धुरंधर' देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा, "आदित्या धर का 'धुरंधर' जैसी फिल्म बनाना सच में बहुत बुरा है।" इन्होंने इस स्टोरी पर आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम को भी टैग किया। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे की बात कहने के लिए एक और स्टोरी भी पोस्ट की। यह भी पढ़ें- धुरंधर ने तोड़े 'सैयारा' समेत ये रिकॉर्ड, Rs.600 करोड़ कमा पाने वाली तीसरी फिल्मदूसरी स्टोरी में श्रद्धा कपूर ने क्या लिखा? उस स्टोरी में एक्ट्रेस ने लिखा, "और फिर हमें पार्ट 2 के लिए 3 महीने इंतजार करवाना., हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो, प्लीज रिलीज डेट प्रीपोन कर दो। क्या जबरदस्त अनुभव था? अगर सुबह शूट नहीं होता तो कसम से अभी दोबारा देखने जाती। 'छावा', 'सैयारा', '...