पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर। शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर निक्की ने कहा कि श्रद्धा और सौहार्द के साथ सरस्वती पूजा महोत्सव मनाने की जरूरत है। अफवाहों पर ध्यान ने देते हुए शिकायत को पुलिस से साझा करने का अनुरोध किया गया। थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने कहा कि विसर्जन जुलूस में डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। निश्चित मार्ग से शोभायात्रा निकालना सुनिश्चित करें। बैठक में मुखिया दीनानाथ माझी, दिनेश प्रधान, निरंजन कमलापुरी, अकबर कुरैशी, नंदकिशोर गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...