हापुड़, नवम्बर 5 -- गांव भगवतपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश उत्सव बड़े श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ साहिब का रविवार को विधिवत समापन हुआ, जिसमें क्षेत्र और बाहर से आई संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समापन अवसर पर ज्ञानी करनैल सिंह, बलविंदर सिंह, जसकरन सिंह, देवेंद्र सिंह, नमन सिंह और लवप्रति सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के उपदेशों का पाठ करते हुए गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन, मानवता, सेवा और भाईचारे के संदेश पर प्रकाश डाला। इस दौरान देश-विदेश में शांति, एकता और सद्भाव की अरदास की गई। गुरुद्वारा परिसर दिनभर गुरबाणी की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूर्णत: आध्यात्मिक बना रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु...