सिमडेगा, नवम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आस्था और उत्साह से सराबोर रामरेखा महोत्सव के दौरान जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, तब पुलिस अधिकारी और जवानों की तत्परता ने व्यवस्था को संभाले रखा। भीड़ के दबाव के बीच भी वे व्यवस्था, शांति और सुरक्षा का आधार बने रहे। पुलिस अधिकारी और जवानों की शांत मुस्कान और चौकस निगाहें लोगों में भरोसा जगाती रहीं। किसी भी स्थिति में संयम बनाए रखना और हर श्रद्धालु के प्रति सम्मान का भाव रखना, यही इस महोत्सव में पुलिस की सबसे बड़ी जीत रही। भीड़ को संभालने के लिए एसपी एम अर्शी भी पैदल इधर उधर घुमकर मशक्कत करते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...