ललितपुर, दिसम्बर 31 -- विंध्यगिरि की सुरम्य पर्वतमालाओं और धसान नदी के पावन तट पर स्थित श्री 1008 आदिनाथ स्वामी अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी में बुधवार को जैन धर्म की परंपरा, तपस्या और साधना का अनुपम दृश्य उस समय साकार हो उठा, जब अनेक दिगम्बर जैन संतों का यहां भव्य मिलन हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धा की ऊष्मा ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस पावन अवसर पर मुनिश्री समत्वसागर, मुनिश्री शीलसागर, मुनिश्री विभास्वरसागर, मुनिश्री श्रीसागर, मुनिश्री श्रमसागर, मुनिश्री शुद्धोपयोगसागर का अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी में मंगल मिलन हुआ। मुनि संघ के मंगल प्रवेश पर अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी कमेटी के पदाधिकारियों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर मुनि ससंघ के पादप्रक्षालन किए और जयघोष के साथ संतों की भव्य अगवानी की गई। संपूर्ण क्षेत्र 'ध...