बिजनौर, मई 30 -- राजा का ताजपुर। सिख पंथ के पांचवें गुरु व शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव का शहीदी गुरुपर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में सुबह गुरबाणी पाठ एवं शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। ज्ञानी जीतेन्द्र सिंह, शुभदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरु अर्जुनदेव के जीवन और उनकी शहादत पर प्रकाश डाला गया। छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। अरदास के उपरांत संगत को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में गुरुदयाल सिंह, कमलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, हरभजन सिंह, सतवेंदर सिंह, प्रांजल और आकाश आदि सहित बड़ी संख्या में संगत ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...