हाजीपुर, जून 8 -- महुआ। ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार शनिवार को महुआ में शांति और श्रद्धा के बीच मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम परिवार के लोग पूर्वाहन में अपने-अपने मस्जिदों पर जाकर अल्लाह ताला की नमाज अदा की और दुआ मांगी। महुआ के शाही मस्जिद पर सुबह 8 बजे बकरीद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर अकीदतमंदो की भीड़ उमड़ी। वही डोगरा, लक्ष्मीपुर, चकमजाहिद, अबाबकरपुर, चांदसराय, शेरपुर छतवारा, गोविंदपुर, हकीमपुर, मधौल, गंगटी, करहटिया सहित विभिन्न जगहों पर मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नमाज अदा की गई। इस त्यौहार पर बकरों की बलि दी गई। बताया गया कि बकरीद पर बकरों को पालकर बलि दी जाती है। वही बकरीद पर मुस्लिम परिवार में सेवइयां बनी। इधर बकरीद को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान भी तैनात रहे। बकरीद की नमाज अदा होने के साथ ही दोनों समुदाय...