भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवान शिव विश्वास हैं और पार्वती जी श्रद्धा हैं, जीवन में श्रद्धा और विश्वास जरूरी है। श्रद्धा और विश्वास के बाद ही भक्ति की प्राप्ति होती है। भक्ति के बिना जीवन अधूरा है। ये बातें काशी के मानस भास्कर पंडित विद्यासागर जी महाराज ने शुक्रवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस पाठ सह श्रीराम कथा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य से मानव जन्म मिला है, इसे अच्छे कार्यों में लगाकर ही सफल बनाया जा सकता है। इससे पूर्व श्रीराम कथा का उद्घाटन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के महंत शिवनारायण गिरि जी महाराज, पं. विद्यासागर जी महाराज, कथावाचिका कृष्णा मिश्रा, मंदिर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह और पंकज झा ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...