कन्नौज, नवम्बर 13 -- गुगरापुर,कन्नौज। मिरगावां स्थित शीतला माता पथवारी देवी धाम में चल रही धार्मिक कथा में गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा व्यास विनोद शास्त्री ने श्रद्धालुओं को जीवन में संयम, सेवा और सदाचार का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि माता शीतला केवल आराधना की देवी नहीं, बल्कि मातृत्व, करुणा और जीवन में शुद्धता का प्रतीक हैं। कथा प्रसंग में उन्होंने बताया कि जब मनुष्य अपने कर्मों से ईश्वर को प्रसन्न करता है, तभी उसे सच्चे सुख की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान मंदिर परिसर "जय माता दी" के जयघोष और भजनों की मधुर ध्वनियों से गूंज उठा। मौके पर परीक्षित राधेश श्रीवास्तव, जैदेवी, भैयालाल, राजीव कुमार, मोहनलाल पाठक, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, कन्हैयालाल पाठक, पातीराम प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद र...