कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि के मौके पर मंगलवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पावन जल में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद कलश, कमंडल में गंगाजल भरकर जयकारों के साथ मां शीतला दरबार पहुंचे और मां के आठवें स्वरूप महागौरी का दर्शन-पूजन कर नारियल, चुनरी, रोड कड़ाही का भोग अर्पित करते हुए घर-परिवार की सुख, शांति और उन्नति की कामना की। अष्टमी तिथि को देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा की जाती है। मां शीतला के भक्तों के लिए यह दिन विशेष फलदायी माना जाता है। इसके चलते स्थानीय लोगों के अलावा पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों से दर्शनार्थी अष्टमी को मां का दर्शन व पूजन करने के लिए उमड़ पड़ते हैं। मंगलवार को अष्टमी तिथि होने पर कड़ाधाम मे...