गाजीपुर, अगस्त 11 -- दिलदारनगर। अघोर सेवा मंडल के संस्थापक अवधूत बाबा सिंह शावक राम बाबा के उत्तराधिकारी ब्रह्मलीन संत बाबा तुकाराम का प्राकट्य दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। आश्रम के साधु ओम राम ने मंदिर व समाधि स्थल पर पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाबा की चरण पादुका पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्व. रामदेव चौधरी आदर्श इंटर कॉलेज, कन्या प्राथमिक विद्यालय व आश्रम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. शिव प्रताप सिंह व साधु ओम राम ने बच्चों को पुरस्कृत किया। साधु ओम राम ने कहा कि बाबा तुकाराम बच्चों से विशेष स्नेह करते थे और करुणा की प्रतिमूर्ति थे। कार्यक्रम में बालेश्वर यादव, अशोक श्रीवास्तव, श्यामसुंदर, सुरेश कश्यप सहित कई लोग उपस्थित रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया।

हिंदी ...