भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले भर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। भगवान विष्णु को समर्पित इस व्रत को लेकर मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना की और कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत सूत्र की पूजा-अर्चना कर बांह पर धारण किया, और अपने-अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं सुबह से ही शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर महादेव मंदिर, लहेरी टोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, हड़बड़िया काली मंदिर, अद्भुत हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडितों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई और भक्तों को अनंत चतुर्दशी की कथा का श्रवण कराया। कुपेश्वर मंदिर ...