दुमका, जून 11 -- दुमका। दुमका शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल धर्मस्थान मंदिर में बुधवार को धर्मबाबा की पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई। धर्मबाबा की पूजा के लिए धर्मस्थान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। धर्मबाबा की पूजा जयेष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की जाती हैं। इस दिन महिलाएं उपवास रखकर धर्मबाबा की पूजा-अर्चना करती हैं। इस मौके पर दूर-दराज के ग्रामीा इलाकों से भी काफी संख्या में महिलाएं धर्मस्थान मंदिर पहुंच कर परंपरागत ढंग से धर्मबाबा की पूजा-अर्चना की। धर्म बाबा की पूजा में महिलाएं प्रसाद के रूप में खुरमा, बतासा और फल-फूल के अलावे मिट्टी का घोड़ा चढ़ाती हैं तथा अपने घर परिवार के मंगल की कामना करती हैं। ऐसी मान्यता हैं कि धर्मबाबा की पूजा से रोग व्याधि तथा कष्टों से मुक्ति मिलती है। धर्मबाबा की पूजा के अवसर पर धर्मस...