बदायूं, अक्टूबर 13 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव पिंडौल में चल रही रामलीला में शनिवार की रात मंच पर शबरी से राम मिलन का मंचन कलाकारों ने किया। आश्रम में वृद्ध शबरी उनका बेहद श्रद्धा भाव से सत्कार करती है और उन्हें बेर खिलाती हैं। लेकिन उससे पहले वह खुद चखती है कि ताकि खट्टे बेर राम के पास न पहुंच जाएं। शबरी के अपार प्रेम को दर्शाने वाला यह सीन देखकर दर्शक काफी भावुक नजर आए। इसके साथ ही यहां राम-सुग्रीव मित्रता प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण ढंग से दिखाया गया। मंचन के दौरान पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, प्रबंधक डॉ प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिशुपाल गुप्ता, जगदीश सक्सेना, अनुराग भूषण गुप्ता, मुनीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...