औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड में सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई। जगह-जगह पूजा समितियों ने प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने तैल चित्र पर भी पूजा की। कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क रहा और क्षेत्र में लगातार गश्त करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...