लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- गोला गोकर्णनाथ। शारदीय नवरात्रि के समापन पर गुरुवार को देवी प्रतिमाओं का विधिविधान से विसर्जन किया गया। शहरभर में भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ माता रानी को विदाई दी। नौ दिनों तक पुरानी मिल कॉलोनी, मोहम्मदी रोड सहित कई स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह भक्तों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और कन्या पूजन के कार्यक्रम भी संपन्न हुए। विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते, अबीर-गुलाल उड़ाते हुए अलीगंज रोड स्थित शारदा ब्रांच नहर तक पहुंचे। यहां प्रतिमाओं का पूरे विधि-विधान से जल में विसर्जन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...