मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- विषहर स्थान पर दूध-लावा चढ़ाकर मांगी सुख-समृद्धि फोटो: नागपंचमी - जगह-जगह मेले का आयोजन, दिन से रात तक रही रहा हुजूम - मेला में कई लोग नाग लेकर आए,श्रद्धालुओं को दर्शन कराया मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। सुबह से ही विषहर स्थान पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। विषहर स्थान पर महिलाओं ने दूध-लावा के साथ अरहुल फूल की माला और गेरुआ टांगने की होर लगी रही। कई जगह मेले भी लगे। बीबीगंज माई स्थान के पुजारी आचार्य भूपेन्द्र तत्वदर्शी ने बताया कि यहां पर लंबे समय से विषहर स्थान है। मान्यता है कि जो लोग यहां मन्नत मांगते हैं, वह पूरी होती है। तब वे गेरुआ टांगने के लिए यहां जरूर पहुंचते हैं। बीबीगंज विषहर स्थान पर श्रद्धालु पूजा कर...