जामताड़ा, अगस्त 17 -- श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। जगह-जगह मंदिरों एवं पूजा पंडालों में भगवान राधा-कृष्ण, रुक्मिणी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महजोरी गिरिधारी मंदिर और खामारमोड़ स्थित मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए। वहीं बिंदापाथर, मोहनाबांक आदि स्थानों पर भी मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पारंपरिक विधि-विधान से राधा-कृष्ण की पूजा की और बालक-बालिकाओं ने व्रत रखकर उत्सव में भाग लिया, जिससे वातावरण और अधिक भक्तिमय हो ग...