विकासनगर, अगस्त 28 -- जौनसार बावर में मंगलवार से शुरू हुआ आस्था का महापर्व जागड़ा गुरुवार को देव ढाल देने के साथ समाप्त हो गया। पर्व के अंतिम दिन जौनसार क्षेत्र के महासू मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान कई मंदिरों में जागड़ा मनाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने देवता और देव माली के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। मंदिरों में श्रद्धालुओं की ओर से भेंट देने का सिलसिला महापर्व के अंतिम दिन भी जारी रहा। महासू धाम हनोल जागरे (जौनसार में जागड़ा) मेला हरियाली के दिन से लगातार जल रही अखण्ड ज्योति घी कुंड पूर्ण होने के साथ ही मन्दिर के कपाट गुरुवार शाम को बंद हो गए। जागरा मेला लोक पर्व की परम्परा अनुसार, 26 अगस्त रात्रि को सोदोड शयन पूजा अर्चना के समय मन्दिर के चारों द्वार और कोठार के द्वार भी साल में एक बार तीन दिन के लिए दर्शन के लिए ख...