औरैया, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को बीहड़ पट्टी के गांवों में धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। परंपरा के अनुरूप सेंगनपुर में भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह पूरे विधि-विधान और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने विवाह कार्यक्रम में शिरकत कर धार्मिक आनंद प्राप्त किया। गांव में कई दिनों से चल रही रस्मों में भक्तों ने हल्दी और अन्य परंपरागत विधियों को हर्षोल्लास के साथ निभाया। बुधवार को मंढा व भात की रस्म के बाद गांव के मुकुंद दीक्षित के घर से शालिग्राम की बारात निकली। स्नेहलता ने कुआ व्याह की रस्म पूरी की। गाजे-बाजे के साथ बारात गांव की गलियों से होते हुए सुरेश नारायण शर्मा के घर पहुंची। यहां रवि, कल्लू और वैभव शर्मा ने द्वारचार की रस्म अदा की। इसके बाद आचार्य राजेश दीक्षित ने वैदिक विधि-...