बलिया, सितम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। विश्व निर्माण के प्रणेता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बुधवार को जिले भर में विधि-विधान तथा श्रद्धा और उत्साह से देवशिल्पी का पूजन हुआ। वर्कशॉप, कल-कारखाना, तकनीकि स्कूल कॉलेजों, दुकानों के साथ ही वाहनों के स्वामियों ने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें देर रात तक लोगों ने भजन-कीर्तन का आनंद उठाया और संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। शहर से सटे जीरा बस्ती स्थित रोडवेज वर्कशॉप, बिजली विभाग के वर्कशॉप, विद्युत वितरण खंड प्रथम, द्वितीय तृतीय, पावर स्टेशन, रोडवेज वर्कशॉप, टाउन पॉलीटेक्निक, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, प्रांतीय खंड, नलकूप खंड प्रथम व द्वितीय तथा कर्मशाला व रेलवे स्टेशन सहित कल-कारखानों व छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों व लोह उपकरण से जुड़े उद्योग केन्द्रों पर भ...