लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के ग्राम बद्रीपुर भैठिया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को मूर्ति स्थापना समारोह श्रद्धा और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक अमन गिरि ने पहुंचकर माता दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक अमन गिरि ने मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण किया और समिति सदस्यों को फटका पहनाकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देवी पूजन हमारे जीवन में शक्ति, श्रद्धा और सकारात्मकता का संचार करता है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने और संस्कृति को सशक्त बनाने का कार्य करते हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...