बुलंदशहर, जनवरी 14 -- सिकंदराबाद। सिख समाज ने लोहड़ी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार अग्नि प्रज्ज्वलित कर लोहड़ी की परिक्रमा की और सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को मूंगफली, रेवड़ी और अन्य पारंपरिक सामग्री बांटकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्व की खुशियां साझा कीं।लोहड़ी पर्व के मौके पर पारंपरिक गीतों और उल्लासपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। सिख समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे त्योहार सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...