भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 556 वां प्रकाश पर्व बुधवार को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। पूरा परिसर 'वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह' के जयघोषों से गूंजता रहा, जिससे पूरा परिसर का वातावरण भक्तिमय में डूबा रहा। वहीं, तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को अखंड पाठ का समापन किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात आठ बजे से गुरुवाणी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरु नानक देव जी के उपदेशों जैसे सत्य, करुणा और मानवता क...