चंदौली, अक्टूबर 20 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दीपावली के पावन अवसर पर इलिया कस्बा एक बार फिर आस्था और श्रद्धा के रंगों में रंग गया। सोमवार की शाम लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापना के साथ ही 47 वर्षों से चली आ रही पारंपरिक पूजा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बिहार की सीमा से सटे इस कस्बे में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के सीमावर्ती कैमूर जिले से भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन, पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। पूजन समिति के अध्यक्ष सुमित केशरी ने बताया कि यह आयोजन बीते 47 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक उत्सव में न केवल पूजन-अर्चन होता है बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया जाता है। पूजा पंडालों और बाजारों को आकर्षक वद्यिुत सज्जा से सजाया गया है, जिससे पूरा इलिया कस्...