हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा ठंडी सड़क में सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहीदी पर्व मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। धर्म और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाए गए, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत कथावाचक गुरसेवक सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की प्रेरणादायक जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे गुरु साहिब ने औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई और धर्म की रक्षा हेतु शहीदी प्राप्त की। इसके बाद, ढाढी जत्था ज्ञानी गुरबाज सिंह आजाद ने गुरु साहिब जी की जीवन कथा का बहुत ही सुंदर ढाढी वार द्वारा वर्णन किया। दिल्ली से पधारे ज्ञानी सतपाल सिं...