किशनगंज, सितम्बर 29 -- किशनगंज, एक संवाददाता किशनगंज शहर में स्थित बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर ना केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी एक अहम हिस्सा है। यह प्राचीन मंदिर हर वर्ष शारदीय और चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहता है। यहाँ भक्तों का विश्वास है कि मां दुर्गा के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है। इस मंदिर की स्थापना 1888 में थिरानी परिवार द्वारा की गई थी और तब से लेकर आज तक यह पूजा पूरी परंपरा और सादगी के साथ आयोजित की जाती है। यहाँ खास बात यह है कि पूजा के लिए किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाता। सम्पूर्ण आयोजन थिरानी ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि शहरवासियों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। मंदिर की एक और विशिष्टता यह है कि यहां पूजा की ...