भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत नगर हनुमान घाट स्थित विवाह भवन में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में मंगलवार को कथावाचक श्रीपंकजाचार्य ने श्रद्धालुओं को जीवन मूल्यों और भक्ति मार्ग का संदेश देते हुए बताया कि भगवान से मिलने के लिए भाव आवश्यक है, न कि अभिमान। उन्होंने कहा अभिमान मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। सरलता के बिना कोई भी मानव शुद्ध नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मनुष्य की भगवान में श्रद्धा, भक्ति और आस्था यदि प्रह्लाद जैसी हो, तो भगवान स्वयं उसकी रक्षा के लिए दौड़े चले आते हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि बुधवार को राम-सीता विवाह उत्सव मनाया जाएगा। गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। मौके पर यजमान राजीव रंजन तिवारी, अनिल यादव, गणेश सिंह, अमर ठाकुर, मीना द...