रांची, फरवरी 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। इस साल प्रयागराज महाकुंभ और खास संयोग से माघ पूर्णिमा का महत्व बढ़ गया है। पंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया कि माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी की शाम 6:51 बजे शुरू होकर 12 फरवरी की रात 7:08 मिनट तक है। उदया तिथि, सूर्योदय 12 फरवरी के कारण इसी दिन मान्य है। महाकुम्भ का शाही स्नान भी इसी दिन होगा। स्नान के लिए ब्रह्ममुहूर्त 5:16 से सुबह 6:07 बजे तक है। पूजा मुहूर्त 6:59 से 9: 46 बजे तक है। महाकुम्भ न जा पाने वाले श्रद्धालु पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। माघ स्नान के दौरान पितरों का तर्पण भी किया जाता है। इससे पितर तृप्त होते हैं और पितृदोष से मुक्ति मिलती है। वहीं, प्रयागराज में एक महीना तक चलनेवाले कल्पवास का समापन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...