बक्सर, दिसम्बर 2 -- पेज पांच के लिए ------ समापन मंगलम उपाध्याय की टीम संगीत भजन व वादन में भूमिका निभाई काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा ले भगवान का प्रसाद ग्रहण किया नावानगर, एक संवाददाता। केसठ उतर डेरा स्थित ब्रह्म स्थान के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भंडारे के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समस्त ग्रामीणों के सहयोग से समाजसेवी देवेंद्र दूबे द्वारा किया गया। यहां पर पिछले 26 नवंबर से हीं साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें बनारस से आए आचार्य सुनील उपाध्याय द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया गया। इस कार्यक्रम में उनके सहयोगी मंगलम उपाध्याय की टीम संगीत भजन व वादन में अपनी पूर्ण भूमिका निभाई। आचार्य सुनील उपाध्याय द्वारा श्रोताओं के बीच श्रीमद् भागवत कथ...