मथुरा, नवम्बर 7 -- वृंदावन। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में कार्तिक माह में दीपदान करने की वर्षों से चली आ रही परंपरा अब नियमों की पाबंदी में निभाई जा रही है। नियमों को अनदेखा कर श्रद्धालु चबूतरा और मंदिर मार्ग के किनारे आस्था के दीपक रख रहे हैं, जिनको ही वाइपर से साफ कर हटाया जा रहा है। श्रीबांकेबिहारी के प्रबंधन के लिये गठित हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी ने पूर्व में हुई एक घटना को ध्यान में रखते मंदिर के अंदर और बाहर दीपदान रोककर मंदिर के पास स्थित अर्ध निर्मित हॉल में केवल सात दीपक जलाने की अनुमति दी। जिसका अनुपालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। रोक के बाद भी श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों द्वारा कार्तिक माह के उपलक्ष्य में निर्धारित स्थान से इतर दीपदान किया जा रहा है। निकास द्वार संख्या एक से वीआईपी मार्ग पर सड़क किनारे ही दीपों को ...