छपरा, फरवरी 23 -- प्लेटफार्म से जनरल टिकट लिए यात्रियों को कुछ देर के लिए बाहर हटाया गया प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की छपरा, हमारे संवाददाता। महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कोई हादसा ना हो, इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जनरल टिकट लेकर सफर करने वाली यात्रियों खास करके महाकुंभ में जाने वाले लोगों को प्लेटफार्म से बाहर निकला गया। वहीं कुछ देर के लिए जनरल टिकट काउंटर को भी बंद किया गया था। रेल प्रशासन की ओर से कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को ठहरने के लिए स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था भी की गई है। छपरा जं पर 3600 वर्गफीट होल्डिंग एरिया बनाया गया ह...