मिर्जापुर, फरवरी 22 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने आए एक श्रद्धालु पर गुरुवार की रात टेम्पो चालक हमला कर गले से चेन छीनकर फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है, लेकिन विंध्य धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। चौक चौबंद व्यवस्था के बावजूद भी श्रद्धालु से छीनैती की घटना हो गई। बिहार के रोहतास से प्रमोद कुमार सिंह अपने परिवार संग विंध्याचल दर्शन पूजन करने के लिए आए थे। प्रमोद ने बताया कि वह गुरुवार की शाम परिवार के साथ विंध्याचल पहुंचे। प्रशासनिक भवन के पास एक होटल में कमरा बुक किए। जैसे ही वें होटल में पहुंचे, तभी एक ऑटो चालक आया और खाने के लिए अच्छे होटल का पता बताने की बात कही। चालक की बातों में आकर उसकी टेम्पो में बैठ गए, ले...